रविवार, 18 दिसंबर 2011

प्रशन यह नहीं है कि जिम्मेदारी कौन ओढ़ता है

प्रशन यह नहीं है कि जिम्मेदारी कौन ओढ़ता है ,
प्रशन यह है कि हवाओं का रुख कौन मोड़ता है.
हम सब एक लम्बे इंतज़ार में बैठे हैं ,
और बैठे रहने से कुछ नहीं होता है.
अदम गोंडवी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संत रैदास का बेगमपुरा : पहली व्याख्या

  संत रैदास का बेगमपुरा : पहली व्याख्या ( कँवल भारती)   भारत की अवैदिक और भौतिकवादी चिन्तनधारा मूल रूप से समतावादी रही है। इसी को चन्द...