रविवार, 29 जनवरी 2017

वोट किसे दें ?- डॉ. आंबेडकर

 वोट किसे दें ?- डॉ. आंबेडकर 
 एक नौजवान  ने डॉ. आंबेडकर से यह पूछा कि जब सभी राजनीतिक पार्टियों का चरित्र और नीतियाँ एक जैसी ही हैं  तो वोट किसे देना चाहिए? इस पर डॉ. आंबेडकर ने कहा कि आप को पार्टी को भूल कर केवल अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए। 
मेरे विचार में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में डॉ. आंबेडकर की यह नसीहत बहुत कारगर सिद्ध हो सकती है। यदि यह सफल होता है तो सभी राजनितिक पार्टियाँ अच्छे लोगों को टिकट देने के लिए बाध्य हो जाएँगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संत रैदास का बेगमपुरा : पहली व्याख्या

  संत रैदास का बेगमपुरा : पहली व्याख्या ( कँवल भारती)   भारत की अवैदिक और भौतिकवादी चिन्तनधारा मूल रूप से समतावादी रही है। इसी को चन्द...