शनिवार, 24 जुलाई 2021

क्या डॉ. अम्बेडकर निजी संपत्ति के अधिकार के पक्षधर थे?

 

क्या डॉ. अम्बेडकर निजी संपत्ति के अधिकार के पक्षधर थे?


 

भारतीय संविधान की धारा 31 संपत्ति का अधिकार देने वाली थी. इस विषय मे डॉ. आंबेडकर काफी रोष के साथ बोले थे:

संविधान का मसौदा बनाने वाली मेरी समिति ने 31वी धारा नहीं ली थी. अगर मुझे पूछा जाए तो भारतीय संविधान की यह धारा संविधान समिति में मौजूद कांग्रेसियों द्वारा घुसेड़ी हुई एक गंदगी है. मेरा तो उसकी तरफ देखने का भी मन नहीं करता है.” ( मूलभूत अधिकार – डी एन बॅनर्जी, पेज 314-15 )

1 टिप्पणी:

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जातिवाद

  भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) और जातिवाद बाबू डीसी वर्मा “ क्या AI सामाजिक न्याय का समर्थन करेगा या यह हमेशा के लिए सामाजिक ...