सोमवार, 19 दिसंबर 2011

भूख के एहसास को शेरो-सुखन तक ले चलो

भूख के एहसास को शेरो-सुखन तक ले चलो
या अदब को मुफलिसों की अंजुमन तक ले चलो

जो गजल माशूक के जल्वों से वाकिफ हो गयी
उसको अब बेवा के माथे की शिकन तक ले चलो

मुझको नज्‍मो-जब्त की तालीम देना बाद में
पहले अपनी रहबरी को आचरन तक ले चलो

गंगाजल अब बूर्जुआ तहजीब की पहचान है
तिशनगी को वोदका के आचमन तक ले चलो

खुद को जख्मी कर रहे हैं गैर के धोखे में लोग
इस शहर को रोशनी के बांकपन तक ले चलो
-अदम गोंडवी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में पुलिस मुठभेड़ हत्याओं के पीछे की राजनीति

  भारत में पुलिस मुठभेड़ हत्याओं के पीछे की राजनीति सौरव दास (मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंड...