रविवार, 18 दिसंबर 2011

जो'डलहौजी' न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे

जो 'डलहौजी' न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे
कमीशन दो तो हिंदुस्तान को नीलाम कर देंगे
सूरा औ सुंदरी के शौक में डूबे हुए रहबर
ये दिल्ली को रंगीले शाह का हम्माम कर देंगे
ये वन्देमातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर
मगर बाज़ार में चीजों के दुगने दाम कर देंगे
सदन में घूस देकर बच गयी कुर्सी तो देखोगे
ये अगली योजना में घूस खोरी आम कर देंगे
-Adam Gondvi=Shri Ramnath Singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिकांश पुलिस जातिवादी और सांप्रदायिक

  अधिकांश पुलिस जातिवादी और सांप्रदायिक  एस.आर. दारापुरी आई. पी.एस. (सेवानिवृत्त) हरियाणा के एक दलित आई.पी.एस. अधिकारी वाई. पूरन कुमार...