रविवार, 18 दिसंबर 2011

वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है

वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है
इधर एक दिन की आमदनी का औसत है चवन्‍नी का
उधर लाखों में गांधी जी के चेलों की कमाई है
कोई भी सिरफिरा धमका के जब चाहे जिना कर ले
हमारा मुल्‍क इस माने में बुधुआ की लुगाई है
रोटी कितनी महँगी है ये वो औरत बतलाएगी
जिसने जिस्म गिरवी रख के ये क़ीमत चुकाई है
- ADAM GONDVI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अम्बेडकर की मुसलमानों पर आलोचना का पुनर्मूल्यांकन

  अम्बेडकर की मुसलमानों पर आलोचना का पुनर्मूल्यांकन वी ए मोहम्मद अशरफ 12/12/2025 (मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष...